बकायादारों पर बिजली कंपनी का हमला, रोज़ काट रहे 1100 कनेक्शन, उखाड़ रहे मीटर, अब तक 6 करोड़ की वसूली

भोपाल : मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी बकायादारों से वसूली के लिए अब नए तरीक़े का इस्तेमाल कर रहीं है। बड़े बकायादार उपभोक्ताओं के डायरेक्ट ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन काटकर बिजली सप्लाई बंद की जा रहीं है। बताया जा रहा है कि रोज शहर में औसतन 1100 बिजली कनेक्शन काट रहे हैं और 70 मीटर उखाड़ रहे हैं। 

वहीं, जोन दफ्तरों के जूनियर इंजीनियर (जेई) रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पहरा दे रहे हैं। इन्हें यह चैक करने जिम्मा सौंपा गया है कि जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, वे दोबारा न जोड़ लें। इसके साथ ही शहर में कंपनी की 250 टीमें सुबह से रात तक मिशन वसूली में जुटी हैं। कंपनी ने जोन दफ्तरों में पदस्थ महिला कर्मचारियों को टेलीकॉलर बना दिया है। इनसे बकायादार उपभोक्ताओं को दिन में 10 बार कॉल करवाए जा रहे हैं। 

कहा जा रहा है कि इस तरह के प्रयोग से बिजली कंपनी ने पिछले साल मुकाबले अब तक यानी 15 मार्च तक 6 करोड़ रुपए ज्यादा वसूल कर लिए हैं। 
 

Exit mobile version