नई दिल्ली : आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक जोरदार झटके लग रहें है। जहां एक तरफ दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे है तो वहीं दूसरी तरफ अब कांग्रेस नेत्रियों ने भी पार्टी का साथ छोड़ना शुरू कर दिया हैं।
बता दे कि कांग्रेस के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कैंपेन की पोस्टर गर्ल में से एक पल्लवी सिंह अब उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को लखनऊ में बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इससे पहले, प्रचार के अन्य दो चेहरे प्रियंका मौर्य और वंदना सिंह भी भगवा पार्टी में शामिल हो गई थी।
वहीं, शनिवार को ही पंजाब के हरगोविंदपुर से कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह लड्डी भाजपा में शामिल हो गए है। जबकि, उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सलीम खान पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए। इसके अलावा उत्तराखंड में कांग्रेस नेता मोहन पाठक ने उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद (BJP) और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की अध्यक्षता में रामनगर में भाजपा का दामन थाम लिया है।
गौरतलब है कि देश की राजनीति में इन दिनों दलबदल का सिलसिला तेजी से चल रहा है। आए दिन नेता, विधायक, मंत्री मौके की नजाकत को देखते हुए पार्टी बदल रहे है।