नई दिल्ली : शनिवार शाम भारत निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों (पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र) में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी, 24 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी। वहीं,12 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि 16 अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे।