भूकंप के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर और हिमाचल, 5.0 मापी गई तीव्रता
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की बॉर्डर पर महसूस किए गए भूकंप के झटके
मुख्य बातें
- रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई भूकंप की तीव्रता
- आधे घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके किए गए महसूस
- भूकंप के झटकों से मची अफतरा-तफरी की स्थिति
हाल ही में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) की बॉर्डर (Border) पर सोमवार के दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं | दरअसल, हिमाचल के चंबा (Chamba) में दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं | इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है | हालांकि, भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है | बताया जा रहा है कि आधे घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं |
खबरों के अनुसार, रविवार को भी इन इलाकों में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे | वहीं, सोमवार के दिन भी लगभग 12.10 बजे जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) के चंबा (Chamba) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं | दरअसल, लोगों द्वारा अचानक ये झटके महसूस किए गए, जिसके बाद अफतरा-तफरी की स्थिति मच गई | लोग अपने घरों के बाहर निकलकर खुले स्थान पर जाने लगे |
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार के दिन कम तीव्रता (Intensity) वाले भूकंप के दो झटके महसूस किए जा चुके हैं | जिसके अनुसार, जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है | वहीं, मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी व्यक्त की है कि रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता वाला भूकंप (Earthquake) का पहला झटका सुबह 5.30 बजे महसूस किया गया, वहीं, 4.9 तीव्रता वाला दूसरा झटका सुबह 8.04 बजे महसूस किया गया है | गौरतलव है कि कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं | दरअसल, कश्मीर में जनवरी के माह में भी रिक्टर पैमाने पर 3 की तीव्रता से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे |