मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी को ग्वालियर चंबल संभाग से बड़ा झटका लगा हैं। ये झटका बीजेपी को महाराज के कारण लगा हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा में सम्मान नहीं मिलने से बालेंदु शुक्ला लंबे समय से नाराज चल रहे थे।
इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के कारण भी वो नाराज़ चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में घर वापसी का फैसला किया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक वो आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो उनकी सदस्यता के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वे ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हो सकते हैं।