ड्राइव का तीसरा गाना हुआ रिलीज़

सुशांत सिंह राजपूत और जैक्लीन अभिनीत फिल्म ड्राइव का तीसरा गाना रिलीज़ हो चुका है. गीत का नाम प्रेम पुजारी है. गीत के बोल सिद्धांत कौशल ने लिखे है और संगीत अमर्त्य बोबो ने दिया है. वही अमित मिश्रा,अकासा सिंह,अमर्त्य बोबो,देव अरिजीत ने इस गाने को गाया है. GD 47 ने रैप किया है. इससे पहले फिल्म के दो गाने मखना और कर्मा रिलीज़ हो चुके हैं.

 

फिल्म के निर्माता करन जोहर है. लेखन और निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. फिल्म अगले महीने 1 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. बता दे कि यह करन जोहर की पहली फिल्म होगी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुआ था. 

Exit mobile version