जबलपुर – फोर्ब्स इंडिया द्वारा मार्च 2021 के कवर पेज और कवर स्टोरी के लिए उम्लौट इंडिया जों की आईटी कंसल्टिंग के सीईओ आशीष मिश्रा को चयनित किया हैं। गौरतलब है कि आशीष जबलपुर में जन्मे और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीई हैं। आईआईटी से उन्होंने एमटैक किया था। वे जबलपुर में एमपीईबी के एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर रहे वीबी मिश्रा के पुत्र हैं और भोपाल उनका ससुराल है। उनका विवाह प्रदेश की शुरुआती पीढ़ी के नामचीन पत्रकार स्व. जुगल बिहारी लाल अग्निहोत्री की पोती और शरद अग्निहोत्री की बेटी श्वेता से हुआ हैं। पत्नी श्वेता मिश्रा भोपाल के सेंट जोसफ कॉन्वेंट एवम् एमएलबी की छात्रा रही हैं। भोपाल एवम् संपूर्ण मप्र के लिए गौरव का क्षण हैं।