सभी खबरें

कोरोना से बचने के लिए कितना कारगर है डबल मास्क, जाने एक्सपर्ट्स की राय

कोरोना से बचने के लिए कितना कारगर है डबल मास्क, जाने एक्सपर्ट्स की राय

 

 नई दिल्ली:– देशभर में कोरोना अपने चरम पर लगातार पहुंचता जा रहा है दूसरी लहर बहुत ज्यादा ही खतरनाक साबित हो रही है. ऐसे में अब एक्सपोर्ट्स ने सिंगल मास्क की जगह डबल मास्क पर जोर दिया है. डबल मास्क लगाने से कोरोनावायरस के 90% संक्रमण से खुद को बचाया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक अमेरिका के Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने मास्क को लेकर कहा था कि दो मास्क पहनना ज्यादा फायदेमंद है. इसे ही डबल मास्किंग नाम दिया गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डबल मास्क पहनने से नाक और मुंह के ​जरिये शरीर में जाने वाले ड्रॉपलेट्स के संक्रमण को 90 फीसदी से ज्यादा तक रोका जा सकता है..

 किस तरह का मास्क ना पहने :

 एक्सपर्ट्स ने कोरोना से बचने के लिए इस बात की जानकारी दी है कि किस तरह का mask नहीं पहनना है.

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को ऐसा मास्क बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए, जो चेहरे पर फिट न हो या ज्यादा टाइट या ज्यादा ढीला हो. अगर मास्क पहनकर तेजी से सांस ली जाए और हवा का दबाव आंखों पर पड़े तो इसका मतलब है कि डबल मास्किंग में भी हवा का फ्लो ठीक बना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button