US प्रेसिडेंट 'डोनाल्ड ट्रम्प' का भारत दौरा अमेरिका के हित में रहा। भारत से अमेरिका ने 3 अरब डॉलर की डिफेन्स डील करने में कामयाबी हासिल की। हालाँकि ट्रेड पर ऐसा कोई अहम फैसला नहीं हुआ लेकिन कई छोटी-छोटी डील अमेरिका के लिए फायदेमंद साबित हुई। इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रम्प ने 5जी और टैरिफ जैसे मसलों पर भी बात की।
बीते सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय भारत दौरे पर आए थे। वह अहमदाबाद में लैंड करने के बाद वह नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में सम्मलित हुए और उसके बाद शाम को दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने अगले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व वयापार जगत की कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की।
ये रहीं अहम डील
* 3 अरब डॉलर की डिफेन्स डील, अमेरिकी सैन्य सामान खरीदेगा भारत।
* चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत-अमेरिका ने की 'सामरिक साझेदारी।'
* मुक्त व्यापर समझौता (Free Trade Agreement) पर सहमत हुआ भारत।
* कॉर्डियक स्टेंट जैसी मेडिकल डिवाइस पर समझौता हुआ।
* भारत में LNG गैस की आपूर्ति करेगा अमेरिका।
* मेन्टल हेल्थ पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय के बीच समझोत हुआ।
* 5जी नेटवर्क पर चीनी कंपनियों को बाहर रखने को कहा।
* अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टैरिफ कम करने को कहा।