शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 7 जून से, जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी
शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 7 जून से, जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती में पास चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन 7 जून से शुरू हो रहा है। विदित है कि 1 अप्रैल से दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल को वेरिफिकेशन रोक दिया गया था जिसे 7 जून से पुनः शुरू किया जा रहा है। इसके लिये विभाग ने आदेश जारी करते हुए समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए लोक शिक्षक आयुक्त ने कहा कि इस भर्ती की सभी प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। वेरिफिकेशन के लिये शेड्यूल MP ऑनलाइन के पोर्टल पर जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार ही अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन होगा। रीवा में वेरिफिकेशन के लिये 2 सेंटर बनाये गए हैं।
चयनित शिक्षक संघ,मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी बृजेश नामदेव ने बताया कि सरकार सरकार को भर्ती प्रक्रिया की रफ्तार तेज करनी चाहिए। जब हालात सही होते हैं तो सरकार भर्ती प्रक्रिया को बेवजह रोके रहती हैं। ऐसे में चयनित शिक्षक संघ की मांग है कि सभी चयनित शिक्षकों के दस्तावेजों का जल्द से जल्द सत्यापन करके नियुक्ति दे। सरकार को चाहिये कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करके बेरोजगारों को रोजगार दे जिससे इस कोरोना काल में वो अपने परिवार का समुचित पालन कर सकें।