अब डॉक्टर्स ने मांगी सीएम शिवराज से सुरक्षा की मदद,कहा अस्पतालों के सामने लगाएं पुलिस टीम

अब डॉक्टर्स ने मांगी सीएम शिवराज से सुरक्षा की मदद,कहा अस्पतालों के सामने लगाएं पुलिस टीम

 

भोपाल :- मध्यप्रदेश में आये दिन परिजनों और अस्पताल के डॉक्टरों के की बातें सामने आई हैं जिसके बाद अब डॉक्टरों ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर उनसे सुरक्षा की मांग की.

मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सीएम को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सीएम को पत्र लिखकर कहा कि डॉक्टरों के साथ ही दूसरे स्टाफ की कमी दवा उपकरणों, ऑक्सीजन और अस्पतालों में सुविधाओं के बीच डॉक्टर दिन रात कोरोना संक्रमितों को ठीक करने में जुटे हैं.

 अक्सर यह देखा जा रहा है कि मरीज के परिजनों मैं आक्रोश फूट पड़ रहा है अगर किसी मरीज की मौत हो जा रही है तो और फिर डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है हाल ही में चिरायु अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई..

दूसरी तरफ ग्वालियर में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इसके बाद डॉक्टरों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी. प्रदेश भर में डॉक्टरों के साथ लगातार मारपीट की घटनाओं के बाद अब सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सुरक्षा की मांग के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है

Exit mobile version