भारतीय फैंस के लिए निराशा टोक्यो ओलम्पिक प्री-क्वार्टर फाइनल में हारी मेरीकॉम। 

टोक्यो:-भारतीय फैंस के लिए गुरूवार को सबसे बड़ी निराश करने वाली खबर बॉक्सिंग मुकाबले में मेरीकॉम कि हार के रूम में झेलनी पड़ी.51 किलोग्राम वेट कैटेगिरी के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में मेरीकॉम को कोलंबिया की विक्टोरिया इन्ग्रिट वेलेंसिया ने हराया। पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया था वहीँ दूसरे राउंड में तीन जजों ने मेरीकॉम को बेहतर माना। तीसरे राउंड के बाद वेलेंसिया को 3-2 से विजेता घोषित कर दिया गया। 

वेलेंसिया 2016 रियो ओलिम्पिक की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट थी मेरीकॉम ने इससे पहले वेलेंसिया को दो बार हरा चुकी थी,लेकिन इस बार 38 साल की भारतीय मुक्केबाज कड़ी चुनौती पेश करने के वाबजूद 32 साल की कोलंबियाई मुक्केबाज़ पर जीत हांसिल नहीं कर पाई। मेरी वेलेंसिया के खिलाफ 16 बाउट के महिला फ्लाईवेट राउंड में हारने के बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 से बाहर हो गई है। 6 बार विश्व चैम्पियन रह चुकी है मेरीकॉम।  
 

Exit mobile version