दिल्ली: देश के लिए मेडल जितने वाले खिलाड़ियों के सर से बह रहा खून; जंतर मंतर पर पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प
- दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच झड़प
- दिल्ली पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच हुई धक्का-मुक्की
- पहलवान के सिर से बहा खून, सामने आया video
प्रणय शर्मा, भोपाल। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के जंतर- मंतर पर पहलवानों का शोर सुनाई दे रहा है। लगातार पहलवान पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच बीती रात जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें काफी शोर-शराबा सुनाई दे रहा है। साथ ही पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से बेड मंगाए गए थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें आने से रोक दिया। इसी बात को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हो गई। पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने बहन-बेटियों की गालियां देते हुए मारपीट भी की। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने अभी तक पहलवानों के आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच धक्का-मुक्की… पहलवान के सिर से बहा खून…#JantarMantar #Delhi #WrestlersProtest https://t.co/48meDcA4Ff pic.twitter.com/tlroxLJRNE
— Prayagraj District (@VoiceAllahabad) May 4, 2023
देश के लिए मैडल जितनेबल्ले खिलाडियों के साथ अब राजनेता भी इसमें शामिल होने लगे हैं। जिसके चलते आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती फोल्डेबल बेड लेकर जंतर मंतर पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सिर्फ इसलिए कि प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों ने बारिश में रात बिताने के लिए फोल्डेबल बेड की मांग कर रही थीं और मैंने उनकी मांग का समर्थन किया, मुझे हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया। वहीं सोमनाथ भारती ने फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस पुलिस का रवैया निंदनीय है। पुलिस ने पहलवानों से बदसलूकी की है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें मंदिर मार्ग थाने में हिरासत में पुलिस ने रखा है।