दिग्गीराजा ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना, कहा शिवराज पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए
भोपाल/ राजकमल पांडे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के माफियाओं को जमीन में गाड़ने वाले बयान पर कहा कि इस तरह के बयान देने वालों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद कानून के मुद्दे पर कहा कि इस कानून से देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा. देश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधरेगी.
रायपुर में हुई कांग्रेस की एक सभा में दिग्गीराजा ने कडे स्वर में कहा कि क्या इस कानून से अगर कोई हिंदू लड़का मुस्लिम लड़की से शादी करेगा तो उस पर क्या कार्रवाई होगी। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता शाहनवाज हुसैन और मुख़्तार अब्बास नकवी पर भी क्या यह कानून लागू होगा. वहीं गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों और राज्यपालों के बीच मतभेद पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे समय भी 3 साल तक प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिल को तत्कालीन गवर्नर ने हस्ताक्षर नहीं किए तब हमने इसकी शिकायत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की थी.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस नियम में परिवर्तन होना चाहिए यह तो प्रजातांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन है दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा द्वारा पारित बिल को नहीं रोका जाना चाहिए अगर कोई आपत्ति है तो राज्यपाल को लिख कर देना चाहिए, इसका निराकरण सरकार करेगी केंद्रीय कृषि और किसानों के आंदोलन पर कहा यह देश के किसानों का मुद्दा है लेकिन भाजपा सदैव मार्केट इकोनामी के पक्ष में रही है. यह सरकार देश के गरीब और किसानों के खिलाफ कानून लाती है. और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज पर बरस्ते हुए दिग्गीराजा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के माफियाओं को जमीन में गाड़ने वाले बयान पर कहा कि इस तरह के बयान देने वालों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.