क्या वाकई बन गई कोरोना की वैक्सीन..? इजरायल के रक्षा मंत्री ने किया दावा… !

Bhopal Desk:Garima Srivastav

 Corona Vaccine को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है इजरायल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि हमने कोरोना की वैक्सीन बना ली है. रक्षा मंत्री(Defence Minister) ने नैफ़ताली बेन्नेट ने कहा कि इजरायल की इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है, रक्षा मंत्री ने कहा कि एंटीबॉडी के विकास का स्टेज अब पूरा हो चुका है. 

 रक्षा मंत्री का कहना है कि यह एंटीबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से कोरोनावायरस पर हमला करती हैं. जब यह कोरोना वायरस पर हमला करेगी तो संक्रमित व्यक्ति से कोरोनावायरस समाप्त हो जाएगा और साथ ही साथ यह भी बताया कि इसके बाद कोरोना वायरस का संक्रमण शरीर के अन्य हिस्से या किसी अन्य व्यक्ति तक नहीं पहुंच सकेगा…. 

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने तेल अवीव विश्वविद्यालय के एक इजराइली वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए टीका डिजाइन का अमेरिकी पेटेंट मिला है। यह पेटेंट ‘यूनाटेड स्टेट्स पेटेंट एडं ट्रेडमार्क ऑफिस’ ने प्रदान किया है।

IIBR  के लैब ने इस वैक्सीन को पेटेंट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

Exit mobile version