नई दिल्ली/आयुषी जैन– बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फिल्मी दुनिया में ड्रग्स के मामले को लेकर मुद्दा तूल पकड़ते जा रहा है, ड्रग्स मामले में बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम खुलते जा रहे हैं हाल ही में दीपिका पादुकोण सारा अली खान समेत कई अन्य अभिनेत्रियों का नाम भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उजागर किए, दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और एक टैलेंट प्रबंधक एजेंसी के सीईओ ग्रुप चिटगोपेकर को पूछताछ के लिए तलब किया गया है,
बता दे अभिनेत्री दिया मिर्जा की मैनेजर ड्रग्स खरीदी थी इसके सबूत भी एनसीबी को दिए गए हैं इस मामले में एनसीवी जल्द ही दिया मिर्जा को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है.
ड्रग्स केस में नाम आने के बाद दीया मिर्जा ने सफाई दी है उन्होंने ट्वीट कर कहा है मैंने जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लिया जो खबरें चल रही है पूरी तरह से झूठी है इसके आधार पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है मैं कानूनी लड़ाई लडूंगी.
दूसरे ट्वीट में दीया मिर्जा लिखती हैं मैं इस खबर को सिरे से खारिज करती हूं क्योंकि यह गलत निराधार और गलत इरादों के साथ किया जा रहा है उन्होंने कहा इस तरह की तुच्छ रिपोर्टिंग से मेरी प्रतिष्ठा पर सीधा प्रभाव पड़ता है मेरे करियर को नुकसान पहुंचा रहा है जो मैंने सालों की मेहनत से बनाया है.
अंत में दिया कहती है मैंने अपने जीवन में कभी भी ना तो ट्रक खरीदी ना ही इसका सेवन किया है मैं कानूनी रास्ता आऊंगी मेरे साथ खड़े लोगों का धन्यवाद.