कटनी के ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ केके पाण्डेय पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष शर्मा ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, की शिकायत

ढीमरखेड़ा / राजेन्द्र चौरसिया की रिपोर्ट :- ढीमरखेड़ा में जनपद सीईओ केके पाण्डेय की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है| 
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ने की विधायक से शिकायत, कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए जो भी योजनाएं बनाई थी, वह सारी योजनाएं ढीमरखेड़ा में विफल होती नजर आ रही हैं। 
यहां पदस्थ जनपद सीईओ केके पाण्डेय के द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है| 
अपनी पदस्थापना के बाद से ही यह अधिकारी महोदय समय पर कभी भी कार्यालय नहीं आए। 
अधिकारी से मिलने दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र की गरीब जनता थक हार कर निराश भाव से घर लौट जाती है| 
गत दिवस जिला सामान्य सभा की बैठक में जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने भी सीइओ पाण्डेय के खिलाफ सीधे आरोप भी लगाए थे| 
की आखिर क्यों तीन बार बिजलेंस में ट्रेप होने के बाद भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को दो-दो जगह का प्रभार जिले के अधिकारियों के द्वारा कैसे सौपा गया है ?
यह जाँच का विषय हैं ,कटनी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ कटनी को इस मामलें में गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। 

वर्तमान में ढीमरखेड़ा क्षेत्र के भी कुछ मामले ऐसे हैं:- जो गांव – गांव, गली-गली चर्चा का विषय बने हुए  हैं :-

आइए इसे बिंदुवार तरीके से जानने की कोशिश करते हैं :-

वहीँ इस मामलें में जब बड़वारा विधायक बसंत सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है |अब देखना बड़ा ही दिलचस्प व महत्वपूर्ण होगा की कटनी में बैठा जिला प्रशासन इस महत्वपूर्ण अव्यवस्था व अधिकारी की गंभीर अनियमितता के मामलें   पर अपना क्या निर्णय लेता हैं। 
 

Exit mobile version