धार : शिक्षकों ने दिया अधिकारी को ज्ञापन
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – कोरोणा के बढ़ते संक्रमण से शिक्षकों को हमारा घर हमारा विद्यालय योजना अंतर्गत घर घर जाकर पढ़ाने से मुक्त करने एवं कोरोना ग्रस्त मृत शिक्षक स्वर्गीय संजीव रघुवंशी को कोरोना योद्धा घोषित करने के संबंध में मध्य प्रदेश अपाक्स संगठन जिला धार के द्वारा कलेक्टर जिला धार के माध्यम से ज्ञापन अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन, भोपाल एवं प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें वर्तमान में शिक्षकों को घर घर जाकर बच्चों को पढ़ाने संबंधी आदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए हैं।
शिक्षकों और बच्चों को पुराना संक्रमण का खतरा होगा कुछ जिलों में शिक्षक पॉजिटिव हो गए हैं एवं अशोकनगर के शिक्षक संजीव रघुवंशी पॉजिटिव होकर अपनी जान गवा चुके हैं, वहीं छात्रों व पालको और शिक्षकों में भय व्याप्त है ,ऐसी स्थिति में शिक्षकों को घर घर जाकर पढ़ाने से मुक्त किया जावे ऑनलाइन ,वीडियो ,व्हाट्सएप रेडियो, से ही पढ़ाई कराई जाए एवं मृत शिक्षक संजीव रघुवंशी को कोरोना योद्धा घोषित किया जावे और उनके परिवार को 50 लाख की राशि आर्थिक सहायता जो शासन द्वारा निर्धारित की गई है ,का भुगतान किया जावे और उनके परिवार में किसी योग्य सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र दी जाए।
ज्ञापन का वाचन अपाक्स जिला धार के अध्यक्ष डॉक्टर श्रीकृष्ण मुकाती ने किया ज्ञापन के समय उपाध्यक्ष बालकृष्ण कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कश्यप, राकेश वर्मा, अशोक राठौड़, परसराम दूबेला, हीरालाल चौहान, अशोक राठौड़ देवेंद्र शिंदे, गौरव वडनेरकर इत्यादि उपस्थित थे।