धार – लॉकडाउन और वर्तमान परिपेक्ष में हमें जीवन में अपनों का व मित्रता का महत्व भली भांति समझा दिया है। वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। मित्रता की सबसे बड़ी विशेषता दोषों पर ध्यान न देकर अपने दोस्त का भला करना है। पर्यावरण के प्रथम प्रहरी वृक्ष पूरे जीवन हमारे दोस्ती को ध्यान में रखते हुए हमारी कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। जीवित के दो प्रकार के फेफड़े होते हैं एक शरीर के अंदर और एक वृक्षों के पास। यह बात राज्य आनंद संस्थान के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ओपी बोरीवाल ने स्थानीय लालबाग परिसर में पौधारोपण के अवसर पर व्यक्त की। कार्यक्रम की प्रस्तावना भोज शोध संस्थान के निर्देशक डॉ दीपेंद्र शर्मा ने रखी। इस इस दौरान व्यक्तिगत दूरी बनाते हुए वृक्षों से मित्रता के प्रतीक स्वरूप आत्मीयता का घेरा बनाया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वप्निल देशमुख व स्टाफ विशेष रूप से सहभागी रहे। पौधा रोपण के पष्चात नोडल आनंद संस्थान व जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर ने आभार व्यक्त किया।