धार : आबकारी विभाग ने हमले के बाद भी लाखों रुपये की शराब जप्त की

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त मनावर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मनावर के ग्राम कालीकिराय नदी क्षेत्र में दबिश दी गई। जहाँ कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा आबकारी बल पर पहाडी पर से पत्थरो से हमला किया गया।

 

 

आबकारी दल द्वारा हमले को विफल करते हुए चालु हाथ भट्टीयो एवं लगभग 10,500 किग्रा महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल 180 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत 05 एवं 34 (2) के 02 प्रकरण इस प्रकार कुल 07 प्रकरण कायम किये गए।संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 5,50,000/- रु हैं।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी, गोपाल सिंह राठौर, देवेश चतुर्वेदी, राजेश कुमार जैन, प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक एस.एन सिंगनाथ, राजकुमार शुक्ला, रोहित मुकाती, एवं वृत, सागौर, धरमपुरी, मनावर, कुक्षी, गंधवानी का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Exit mobile version