धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – विश्वबैंक की सहायता से सड़क सुरक्षा कार्यों के लिये सामुहिक भागीदारी सड़क सुरक्षा कार्यक्रम (CPRSP) क्रियान्वित किया जा रहा है। इस हेतु मध्यप्रदेश के चयनित जिले छिंदवाड़ा, इन्दौर एवं धार में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर क्रियान्वयन किया जावेगा।
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसकी स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें सभी संबंधित विभाग जैसे पुलिस, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य, नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग, सड़क विकास निगम क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी सम्मिलित किये गये है। विश्वबैंक द्वारा प्रोजेक्ट के संचालन हेतु म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को नोडल विभाग बनाया गया है।
प्रोजेक्ट अंतर्गत जिले में उपलब्ध सड़क नेटवर्क का अध्ययन कर दुर्घटना कारणों का परीक्षण तथा घटित होने वाली दुर्घटना के उपरांत संसूचना प्रणाली एवं आवश्यक उपचार की व्यवस्था हेतु रोड़ मेप तैयार किया जायेगा। जिसके अनुमोदन पश्चात चिन्हित स्थलों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास का क्रियान्वयन हो सकेगा।