कभी वीरान थी पहाड़ी अब छाई हरियाली
कलेक्टर ने देखे कार्य बोले वेल्डन
धार/मनीष आमले : – कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बुधवार को जिला पंचायत द्वारा मनरेगा में किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ज्ञानपुरा और गंगा महादेव मंदिर परिसर में किए जा रहे कार्य को देखा और बोले वेल्डन। कलेक्टर ने मजूदरों से चर्चा कर मजदूरी के भुगतान की जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि गड्ढे से निकली मिट्टी पर दीनानाथ ग्रास लगाई जाए। इस दौरान उन्होने पौधा रोपण भी किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष वर्मा साथ थे।
ज्ञात रहे कि बरसों से वीरान पड़ी ज्ञानपुरा पहाड़ी को नया रूप देने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला पंचायत ने ठीक एक साल पहले काम शुरू किया। कंटूर ट्रेंच, निर्मल नीर, गली प्लग और कई तरह की योजना का साकार परिणाम यह रहा कि अब तक इस पहाड़ी पर पांच हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है जबकि पांच हजार और प्रस्तावित हैं। एक और बड़ी बात यह सामने आई की पहाड़ी को नया रूप देने के लिए मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को 9 हजार मानव दिवस रोजगार दिया। जिससे वह खुश हैं।
फैक्ट फाइल
– 11 जून 2019 को कार्य प्रारंभ
– पांच हजार पौधों से सजी पहाड़ी
– 1500 कंटूर
– पौधों को पानी देने के लिए एक तालाब का जीर्णोद्धार
– एक निर्मल नीर का कार्य जारी
– 200 गली प्लग
– नौ हजार लोगों को मिला काम
– एक मूरांकल पौड प्रस्तावित
– एक सीपीटी प्रस्तावित।
सरदारपुर जनपद की सुल्तानपुर ग्राम पंचायत का रमणीय और धार्मिक स्थल है गंगा महादेव। यहां पहाड़ी की तलहट में बिराजे महादेव का पहाड़ी से गिरता झरना अनवरत अभिषेक करता रहता है। इस पहाड़ी को सुंदर और सुरम्य बनाने के लिए प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला पंचायत ने कुछ समय पूर्व बड़े स्तर पर पौधारोपण किया। कंटूर से निकलते छोटे पौधों से पहाड़ी अब अपनी सुंदरता पर इठलाती नजर आ रही है। यहां लगे पौधों को पानी देने के लिए 50 हजार लीटर पानी का लाइनर पॉन्ड बनाया गया है। जबकि पौधों को पानी देने के लिए फव्वारों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दो चैकीदार पौध रक्षक बनकर दिन-रात पौधों की सेवा कर रहे हैं। इसके अलावा गंगा महादेव कुंड और वहां के परिसर को सुंदर बनाने जल संरक्षण के लिए दो बोल्डर चेक डेम बनाए गए हैं।
फैक्ट फाइल
– 750 पौधे लगाए, जबकि एक हजार और प्रस्तावित
– पौधों की बॉर्डर के लिए 180 बांस के पौधे लगाए
– 500 कंटूर
– 50 बादाम के पौधै
– 350 मनरेगा कर्मियों को मिला रोजगार
– पहाड़ी पर लगे पौधों में जाम कनेर कटहल फूल आदि शामिल हैं।