मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की वीसी के माध्यम से ,जिले में कोविड नियंत्रण की समीक्षा
हर जिले में पोस्ट कोविड सेंटर बनाने के दिए निर्देश
मंत्री दत्तीगांव ने की जिले के लिए एमडी डाॅक्टर की मांग
धार से मनीष अमले की रिपोर्ट : – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कलेक्टर कार्यालय इंदौर से वीसी के माध्यम से संभाग के समस्त जिलों में कोविड नियंत्रण के संबंध में समाीक्षा की। समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कोविड के विरूद्ध युद्ध जैसा विकट संघर्ष पिछले दिनों किया है। ऐसी महामारी इतिहास में कभी-कभी आती है। हमने कई दिन कठिनाई में बिताए है। अब सब के सहयोग से मध्यप्रदेश में संक्रमण काबु में आ रहा है, लेकिन हमारा प्रयास है कि संक्रमण को शुन्य तक ले जाए। ब्लेक फंगस एक नई समस्या है, इससे पीडित व्यक्तियों का की पहचान एवं ईलाज हेतु हर जिले में पोस्ट कोविड सेंटर बनाए जाए। संक्रमण को खत्म करने के लिए अगले 10-11 दिनों में टारगेट कर संक्रमण की चेन को तोडा जाए।
जिले के कोविड प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव ने सीएम से कहा कि आपके मार्गदर्शन में माइक्रो स्कैनिंग की जा रही है। आने वाले समय मे कोरोना संक्रमण को जड़ मूल से खत्म किया जाएगा। जिले में वेक्सिनेशन के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, वे आगे आकर वेक्सीन लगवा रहे है, उन्होने मांग की कि जिले को एमडी डाॅक्टर दिए जाए। जिले में अभी दो ही एमडी डाॅक्टर कार्यरत है।
सासंद छतरसिंह दरबार ने सीएम से कहा कि हमारे यहां जनप्रतिनिधी व जिला प्रशासन साथ मिलकर अच्छा कार्य कर रहे है। कई ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतियां फैली थी। सर्वे के दौरान चर्चा कर उनके भ्रमों को दूर किया गया, जिसके फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र के लोग आगे आकर टीकाकरण करवा रहे है। हमारे यहां सेवा भाव वाले कई संगठन भी आगे आकर प्रशासन के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है, जिससे हम बहुत जल्द इस संक्रमण से मुक्त हो जाएंगे। साथ ही मेरा आपसे निवेदन है कि भविष्य में आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए तथा अभी की लहर में आई तकलीफों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति की जाए।
विधायक नीना वर्मा ने सीएम से चर्चा करते हुए कहा की यहां सभी आगे आकर अच्छा सपोर्ट कर रहे है। साथ ही मेरा सुझाव है कि जिन लोगो के आयुष्मान के अभाव में इलाज नही हो पा रहा है और उसके पास सम्बल कार्ड बने है तो उसे कोविड के इलाज की योजना में सम्बल को जोड़ा जाए, जिससे गरीबो इलाज कराने में बहुत मदद मिलेगी। इसके लिए प्रावधान तैयार किया जाए। आपके द्वारा स्वीकृत की गई सिटी स्केन मशीन को यहां लगाने की तैयारियां जारी है, जो जल्द ही लग जाएगी। इसके साथ ही हम आपके मार्गदर्शन में कार्य कर जिले की पॉजिटिव दर को शून्य कर देंगे।
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने जिले की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक हजार 269 एक्टीव केस है। जिले में पाॅजीवीटी रेट लगातार कम हो रहा है। सेम्पलिंग का कार्य भी टारगेट से भी अधिक किया जा रहा है। जिले में आयुष्मान कार्ड द्वारा भी मरीजो का ईलाज हो रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के लिए चयनित अस्पतालों में एक-एक पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे वे मरीज के ईलाज के दौरान कार्ड संबंधित जानकारी अस्पताल को उपलब्ध करवा सके ताकि मरीज को किसी प्रकार की समस्या न हो। जिले में सीएसआर फंड से भी काफी सुविधाऐं प्राप्त हुई है।
वीसी कक्ष में पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, एडीएम सलोनी सिडाना सहित डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यगण मौजूद थे।