तमाम प्रशासनिक बंदिशों के बाद भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, राज्य मंत्री के बंगले के बाहर की फायरिंग
मध्यप्रदेश/भिंड – मध्यप्रदेश में इन दिनों माफियाओं के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। मामला मध्यप्रदेश के भिंड से सामने आया है जहां नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ओ पी एस भदौरिया के बंगले के बाहर फायरिंग हुई हैं। सूत्रों की माने तो मंत्री भदौरिया के बंगले पर कुछ रेत कारोबारी युवक इकट्ठे होकर जन्म दिन की पार्टी कर रहे थे। इसी बीच दो बंदूक धारी युवकों ने अपनी अपनी बंदूकों से हवाई फायर कर दी। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खःबर नहीं हैं।
यह घटना शनिवार करीब साढ़े आठ बजे की हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाश भूरे यादव गोरम व बंटी राजपूत मड़ियन और दो अज्ञात लोगों ने की फायरिंग की घटना को अंजाम दिया हैं। हालांकि, मेहगांव पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों को दबोच लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 307 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
इस घटनाक्रम पर एसपी मनोज कुमार सिंह की पैनी नजर थी। गौरतलब है कि तमाम प्रशासनिक बंदिशों के बाद भी मंत्री के बंगले के बाहर या आसपास फायरिग या हर्ष फायर होना न केवल अपराध है बल्कि शासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन हैं।