बुंदेली सुर से लोगों के दिलों में राज करने वाले देशराज पटेरिया का हुआ निधन

बुंदेली सुर से लोगों के दिलों में राज करने वाले देशराज पटेरिया का हुआ निधन 

 बुंदेलखंड के लोकप्रिय गायक देशराज पटेरिया का आज निधन हो गया. इन्हें आकस्मिक दिल का दौरा पड़ा और उसी वक्त में मौत हो गई. इन्होने आल्हा उदल और हरदौल की कथा सहित बुंदेली लोकगीतों से लोगों के दिल में अपनी बड़ी जगह बना ली थी. 

 जिसके बाद नेताओं ने देशराज पटेरिया को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट कर कहा कि बुंदेली भाषा के लोकप्रिय गायक , बुंदेलखंड की जानी मानी हस्ती , प्रदेश की कला जगत का बड़ा नाम देशराज पटैरिया जी का दिल दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में एवं उनके परिजनों और उनके प्रशंसकों को संबल प्रदान कर करें. 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया और कहा कि 'अपनी अनूठी गायकी से बुंदेली लोकगीतों में नये प्राण फूंक देने वाले श्री देशराज पटेरिया जी के रूप में आज संगीत जगत ने अपना एक सितारा खो दिया। वो किसान की लली… मगरे पर बोल रहा था…जैसे आपके सैकड़ों गीत संगीत की अमूल्य निधि हैं। आप हम सबकी स्मृतियों में सदैव बने रहेंगे।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री देशराज पटेरिया जी के असमय निधन से मन बेहद आहत है। 

 

Exit mobile version