ओबीसी महासभा का प्रदर्शन : आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, समर्थन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भी शामिल
मध्यप्रदेश/भोपाल:
अपनी मांगों को लेकर ओबीसी महासभा आज आंदोलन कर रही है। भोपाल में अंबेडकर पार्क पर ओबीसी द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर पीएम हाउस का घेराव करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।
सीएम हाउस का घेराव करने निकले ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया। रोकने पर आंदोलन में शामिल हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की पुलिस जवानों से तीखी बहस हुई। सीएम हाउस जाने की जिद में अड़ कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प और धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने कई आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए लोगों को ले जा रहे पुलिस वाहनों के सामने कार्यकर्ता लेट गए।
इस बीच मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा उच्चतम न्यायालय में सरकार पूरी ताक़त के साथ यह पक्ष रखेगी की 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को मिले। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले बीजेपी इसके समर्थन में है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। उच्चतम न्यायालय में सरकार पूरी ताक़त के साथ यह पक्ष रखेगी की 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को मिले।
आंदोलन के मद्देनजर प्रदेशभर से ओबीसी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे हैं। ओबीसी महासभा के आंदोलन में जयस पदाधिकारी शामिल हुए। ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर सरकार से नाराजगी है। वहीं सरकारी सेवाओं में और भर्ती परीक्षा में आरक्षण को बढ़ाने की मांग ओबीसी महासभा ने की है।