MP: गाय पालन को लेकर कानून बनाए जाने की उठी मांग, अगर बनता है कानून तो जनप्रतिनिधि भी करेंगे गाय पालन  

MP: गाय पालन को लेकर कानून बनाए जाने की उठी मांग, अगर बनता है कानून तो जनप्रतिनिधि भी करेंगे गाय पालन  

 

 

मध्यप्रदेश में गौ सुरक्षा को लेकर लगातार मांग उठ रही है.

अब प्रदेश में गाय पालन को लेकर कानून बनाने की मांग उठने लगी है.

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने इस मुद्दे को उठाया है.

उन्होंने कहा कि 25000 रु से ज्यादा तनख्वाह वाले कर्मचारियों से सरकार गाय के लिए 500 रूपए वसूले.

ये हैं मंत्री के प्रमुख मुद्दे:-

खेती किसानी से जुड़े, क्रय- विक्रय करने वाले किसानों के लिए हो गाय पालना अनिवार्य।

जो जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ना चाहता है उसके लिए गाय पालना अनिवार्य हो।

गाय नहीं पालने वाले व्यक्ति का चुनाव आयोग फॉर्म करे निरस्त।

 मंत्री ने कहा है कि इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे,,

 गाय पालन को लेकर कानून बनाने की हरदीप सिंह डंग ने सरकार से मांग की है.

Exit mobile version