नई दिल्ली :- शिवसेना ने भी ठहराया दिल्ली हिंसा के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार

नई दिल्ली :- भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर(Prakash Javdekar) के कांग्रेस(Congress) पर पलटवार के बाद शिवसेना ने भाजपा पर हिंसा के आरोप लगाए हैं। शिवसेना ने कहा कि केंद्र सरकार राजधानी में व्यवस्था और कानून बनाए रखने में नाकामयाब रही है। प्रकाश जावड़ेकर ने 1984 में सिखों के खिलाफ हुई हिंसा के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया था।

जिसके बाद शिवसेना(Shivsena) ने कहा कि केंद्र सरकार हिंसा पर काबू पाने में नाकाम रही है। दिल्ली के इस वक़्त के जो हालतब हैं वह ह्रदय को दहला देने वाले हैं इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है ?


कुछ लोगों ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे थे यह सब जो भी हुआ बीजेपी नेताओं की धमकियों से हुआ। लोगों का मानना है कि भाजपा चुनाव हार गई इसीलिए वह लोगों को उकसा रही है और इस तरह के प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

एक तरफ हिंसक विरोध में दिल्ली जल रही है और दूसरी तरफ राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चालू हो गया है।

साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा है कि कपिल मिश्रा,अनुराग ठाकुर,प्रवेश वर्मा,अभय वर्मा के खिलाफ विवादित बयान को लेकर एफआईआर दर्ज़ किया जाए।

 

Exit mobile version