Delhi Violence :- हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती,केंद्र सरकार और पुलिस से माँगा 4 हफ्ते के भीतर जवाब
- हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती
- केंद्र सरकार और पुलिस से माँगा 4 हफ्ते के भीतर जवाब
- पुलिस ने कहा सभी वीडियो की जांच की जा रही है
नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :- दिल्ली हिंसा(Delhi Violence) को लेकर लगातार हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। भड़काऊ भाषण पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमे सोनिया गाँधी(Sonia Gandhi),राहुल गाँधी(Rahul Gandhi) समेत स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है।
आज कोर्ट में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जज के सामने कहा कि वह सभी वीडियो की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द सभी सबूतों को और आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
दिल्ली के हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और साथ ही साथ दिल्ली पुलिस को चार हफ्ते के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
इस मामले पर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। मामले की सुनवाई के दौरान आज सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता(Tushar Mehta) ने अदालत में दलील पेश की कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के हालत जब तक सामान्य नहीं होते तब तक किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप की कोई जल्दी नहीं है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है।
अब देखना है कि क्या आरोपी पकडे जाने से दिल्ली की हालात सुधरेंगे या और भी बिगड़ेंगे।