Delhi हिंसा पर "CM Kejriwal" ने जताई चिंता, कहा लिख रहा हूं "Amit Shah" को खत 

नई दिल्ली – मंगलवार को उत्तरपूर्वी दिल्ली में नए सिरे से हिंसा भड़क गई। राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी इलाके में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाग और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई। इस दौरान पथराव किया गया, दुकानों को आग लगाई गई। दंगाइयों ने गोकलपुरी में दो दमकल वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ भड़काऊ नारे लगा रही थी और मौजपुर और अन्य स्थानों पर अपने रास्ते में आने वाले फल की गाड़ियों, रिक्शा और अन्य चीजों को आग लगा दी। 

जानकारी के अनुसार इस हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इन हालात पर चिंता जताई हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा की – “मैं पूरी रात बहुत-से लोगों के साथ संपर्क में रहा हूं… हालात चिंताजनक हैं। पूरी कोशिशों के बावजूद पुलिस हालात पर काबू पाने और भरोसा पैदा करने में नाकाम रही हैं। सेना को बुलाया जाना चाहिए, और शेष प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया जाना चाहिए। मैं इस सिलसिले में गृहमंत्री को लिख रहा हूं।

 

 

Exit mobile version