- पार्षद के घर मिला पत्थर और पेट्रोल बम
- आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं ताहिर हुसैन
नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :- Delhi Violence में पुलिस प्रशासन ने जांच प्रक्रिया बीते दिनों से ही शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) पर आरोप आरोप लगाया जा रहा है कि वह दिल्ली हिंसा को बढ़ावा दे रहे थे। मृतक अंकित शर्मा के परिजनों ने ताहिर पर आरोप लगाया है कि उनकी वजह से ही अंकित की मौत हो गई।
बता दें कि ताहिर पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया है साथ ही साथ पेट्रोल बम भी फेंके थे।
ताहिर के घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं।
इधर ताहिर अपने घर से फरार हैं उनका कहना है कि हिंसा वाले दिन वह अपने घर पर नहीं थे। ताहिर की छत पर बोरे में भरे पत्थर और कैरेट में पेट्रोल बम पाए गए हैं।
एक तरफ जहाँ देश की स्थिति सुधारने की कोशिश की जा रही है वहीं देश के दिग्गज नेता भड़काऊ आग के ज़रिये देश को ख़ाक करने पर लगे हैं। उन्हें यह समझ क्यों नहीं आ रहा है कि हिंसा करने वाले और हिंसा में मरने वाले लोग उनके अपने भाई दोस्त ही हैं।