- शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक से नदारद रहे गौतम गंभीर
- आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके गंभीर को घेरा
दिल्ली में आज शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमे राजधानी के प्रदूषण के विषय पर चर्चा हुई. इस बैठक में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर गायब रहे. इसी मौके का फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है?
आम आदमी पार्टी के द्वारा आज दोपहर एक ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर को घेरा. ट्वीट की गई तस्वीर में गौतम गंभीर वीवीएस लक्ष्मण और जतिन सप्रू के साथ पोहा-जलेबी खाते हुए नज़र आ रहे है. देखिए ट्वीट-
Agenda for today's meeting of Parliamentary Standing Committee was circulated a week back & clearly stated air pollution in NCR-Delhi.
* MP from East Delhi @GautamGambhir was Missing *
क्या Commentary Box तक ही सीमित है प्रदूषण को लेकर गंभीरता ?#ShameOnGautamGambhir pic.twitter.com/BAwShC8ES5
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2019