इस शादी में तैयार हुआ था सिंधिया को कांग्रेस से अलग करने का प्लान, बीजेपी के इन नेताओं का रहा इसमें बड़ा हाथ
नई दिल्ली/मध्यप्रदेश/भोपाल – खाईद जौहर – ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस्तीफा कांग्रेस के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा हैं। सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का भारी दौर देखा गया। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों ने कमलनाथ सरकार को खतरे में डाल दिया हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकती हैं।
कैसे आया सिंधिया का इस्तीफा
हालही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरीश नड्डा की शादी थी। इस शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी हिस्सा लिया था। खबरों की माने तो इस शादी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि तब शिवराज सिंह ने ही अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में बताया था।
तीन दिनों में हुई सिधिया की बीजेपी में एंट्री
शिवराज सिंह द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात कहे जाने पर पीएम मोदी और अमित शाह ने पूरे मामले पर विचार किया और तीन दिन बाद सिधिया की भाजपा में एंट्री पर सहमति दे दी। कहा जा रहा है कि यह पहला मौका रहा जब ज्योतिरादित्य सिधिया के बारे में भाजपा नेताओं ने गंभीरता से चर्चा की।
शिवराज सिंह ने कही ये बात
सूत्रों की माने तो इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बताया था कि सिंधिया के समर्थक विधायक किस तरह भाजपा का साथ दे सकते हैं और प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन सकती हैं। शिवराज की इन बातो को पार्टी आलाकामन ने गंभीरता से लिया, और फिर शुरू हुआ ऑपरेशन अंजाम।
पार्टी से नाराज़ थे ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा जा रहा है कि वे बीते कई दिनों से पार्टी आलाकमान से खफा थे। इसके साथ ही वो कई बार कमलनाथ सरकार के खिलाफ भी बयानबाज़ी कर चुके थे। ऐसे में उनकी नाराज़गी सरकार के प्रति साफ़ तौर पर दिखाई दे रहीं थी। अब माना जा रहा है की सिंधिया गुरुवार को भोपाल में बीजेपी का दामान थाम सकते हैं।