Delhi: टिकट बटवारे को लेकर बगावत पर उतरे नेता, जेपी नड्डा के घर के बाहर ज़ोरदार हंगामा

नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी हैं। शुक्रवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 57 प्रत्याशियों का ऐलान किया। बाकी के सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों की सूची ज़ारी हो जायेगी। इसी बीच बीजेपी में बगावत शुरू हो गई हैं। टिकट बंटवारे के बाद पार्टी के भीतर ही कई नेता बगावत पर उतर गए हैं। 

बता दे कि टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास के बाहर हंगामा किया हैं। जानकारी के अनुसार कैंट से पूर्व विधायक करण सिंह तंवर के समर्थक जेपी नड्डा के घर पर मौजूद हैं। कैंट से अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि तंवर की जगह किसी अन्य प्रत्याशी को यहां से टिकट दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होनी हैं। नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। वहीं, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से 58 सीटें सामान्य केटेगरी की हैं। जबकि 12 सीटें आरक्षित हैं। 

Exit mobile version