सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा कहा, हिम्मत नहीं की दिल्ली में "हिंदू-मुस्लिम" राजनीति कर सके
नई दिल्ली : दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए दिन दिल्ली को नई नई सौगात से नवाज़ रहे हैं। इसके साथ साथ सीएम केजरीवाल बीजेपी को घेरने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। सीएम केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं।
बता दे कि मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सदर बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने इस देश में राजनीति की दिशा को बदल दिया हैं। हमने भाजपा को स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर किया हैं। यह बहुत बड़ी बात हैं। यहीं कारण है कि भाजपा के पास दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने की हिम्मत नहीं हैं।
इसके बाद सीएम केजरीवाल ने अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रत्येक निवासी को उनकी सरकार की नीतियों से लाभ हुआ हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम जनता का भरोसा हमारी सरकार की तरफ ही आएगा। हम इस चुनाव को जीत कर दोबारा अपनी सरकार से लोगों को राहत देने का काम करेंगे।