जब आपस में भिड़े बीजेपी नेता और कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल 

नई दिल्ली – दिल्ली के किराड़ी और गोकुलपुरी से दो तस्वीरें सामने आई है, जहां बीजेपी नेताओं को आपस में भिड़ता हुआ देखा गया हैं। अब इसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहा हैं।  

खबरों के मुताबिक इस वीडियो का असर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पड़ सकता हैं। 

बता दे कि किराड़ी में जनसभा के दौरान बीजेपी के दो गुटों के नेता और कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इतना ही नहीं, मंच पर जमकर लात-घूसे भी चले। मारपीट और हंगामे के बाद सभा रद्द कर दी गई।  

वहीं दूसरी जगह गोकुलपुरी में भी बीजेपी की जनसभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। यहां मंच के नीचे महिला से अभद्रता के आरोप में एक कार्यकर्ता की पिटाई की गई। 

वहीं, इस घटना को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का बयान सामने आया हैं। 

मनोज तिवारी ने कहा कि इस घटना को लेकर तीन सदस्यीय कमिटी बनाई है और चार पांच दिन के अंदर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि ये ऐसी घटना है जो बीजेपी के संस्कार से मेल नहीं खाती है। हम चिंतित हैं। 

Exit mobile version