Delhi – दिल्ली में लगातार 15 वर्ष शासन करने वाली कांग्रेस की 67 सीटों पर जमानत जब्त

दिल्ली में लगातार 15 वर्ष शासन करने वाली सरकार की 67 सीटों पर जमानत जब्त
आज 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए जहां आम आदमी पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की विपक्षी दलों में कांग्रेस की हालत बेहद पतली दिखी जहां उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पार्टी शुरू से ही कहीं लड़ाई में नजर नही आई मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच ही देखने को मिला। 
3 उम्मीदवार ही बचा पाये अपनी जमानत
 पार्टी के सिर्फ 3 उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाए हैं जिनमें बादली से देवेन्द्र यादव, कस्तूरबा नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक दत्त और गांधी नगर से अरविन्दर सिंह लवली शामिल है।
चांदनी चौक सीट
चांदनी चौक सीट अलका लांबा के चुनाव मैदान में होने से हाई प्रोफाइल सीट बन गई थी वह पूर्व में आप से विधायक भी रह चुकी हैं पार्टी छोडकर कांग्रेस में वापसी करने वाली लांबा का हाल भी बेहाल रहा जहां चांदनी चौक से वह अपनी जमानत बचाने में भी नाकाम रही।

Exit mobile version