मुंबई – शनिवार को नौसेना के बेड़े में पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी शामिल हो गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अड़े हाथों लिया। राजनाथ सिंह ने खान को लेकर हमला बोला हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इमरान खान का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि खान अपने भाषणों से कार्टूनिस्टों को कंटेंट मुहैया करा रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए हम कदम उठा रहे हैं, इस कदम को दुनिया भर में समर्थन मिल रहा हैं। रक्षा मंत्री ने कहा, “कुछ ऐसी ताकते हैं जो भारत के तटीय क्षेत्र में मुंबई के 26/11 जैसे हमले दोबारा करना चाहती है, हम ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र में जो भी शांति भंग करेगा भारतीय नौसेना उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।