दमोह : जयंती और अभिलाषा को लगी पहली वैक्सीन, जिले में कोरोना का टीकाकरण शुरू

दमोह : जयंती और अभिलाषा को लगी पहली वैक्सीन, जिले में कोरोना का टीकाकरण शुरू
फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाकर शुभारंभ
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट
 कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन कार्य आज से शुरू हुआ। जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया। लंबे समय से कोरोना महामारी से जूझ रहे जिले वासियों के लिए आज से वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर दमोह एवं बटियागढ़ के सीएससी सेंटर में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाकर शुभारंभ किया गया। जिला स्तर पर स्थानीय जिला चिकित्सालय के वैक्सीन सेंटर के उद्घाटन अवसर पर अतिथि के रूप में हटा विधायक पी एल तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, कलेक्टर तरुण राठी, जिला पंचायत सीईओ गिरीश मिश्रा, सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी, पीआरओ वाई ए कुरैशी सहित बड़ी संख्या में डॉ, स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित आमजन की उपस्थिति में सर्वप्रथम जयंती सूर्यवंशी को वैक्सीन लगाई गई। इसी तरह सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी एवं डॉक्टर दिवाकर पटेल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि यह वैक्सीन कोरोना महामारी को रोकने के लिए कारगर साबित होगी। कलेक्टर तरुण राठी एवं सीएमएचओ डॉ त्रिवेदी ने वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए वैक्सीन से संबंधित लोगों में फैले भ्रम का निराकरण किया। इसी तरह बटियागढ़ सीएससी सेंटर में एएनएम अभिलाषा यादव को प्रथम वैक्सीन लगाई गई है। 


 दूसरा गेट खुलेगा 
इस अवसर पर कलेक्टर तरुण राठी ने आमजन की मांग पर जिला अस्पताल के दूसरे गेट का निरीक्षण किया तथा उसे खोले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि काफी समय से लोग दूसरे गेट को खोलने की मांग कर रहे थे इसलिए आज इस गेट का निरीक्षण किया है।

Exit mobile version