नई दिल्ली/आयुषी जैन/Congress working committee की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ, सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है, 23 नेताओं द्वारा कांग्रेस नेतृत्व को लेकर जो चिट्ठी लिखी गई उसके कारण बैठक की शुरुआत में ही विवाद बढ़ गया.. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक में चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की पार्टी नेताओं ने यह सब भाजपा की मिलीभगत से किया है इस बयान के बाद बमचक मच गई..
राज्यसभा में कांग्रेस के सदन नेता गुलाम ने सफाई पेश की
गुलाम नबी ने ट्वीट कर लिखा इस प्रकार की कुछ खबरें चल रही है कि मैंने सीडब्ल्यूसी में राहुल गांधी से कहा कि वह भाजपा के साथ मेरे सहयोग को साबित करें मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ना सीडब्ल्यूसी की बैठक में और ना ही बाहर राहुल गांधी ने हमारी चिट्ठी को भाजपा से जोड़ा है.
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैंने यह कहा था कि कांग्रेस के कुछ नेता आरोप लगा रहे हैं कि हमने भाजपा की ओर से ऐसी चिट्ठी लिखी है इसीलिए मैंने बोला था कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है,
कि कुछ साथी इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं अगर वह यह साबित कर दे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा..