WAR : पूर्वी यूक्रेन के क्रामटोरस्क में एक रेलवे स्टेशन पर हुआ क्रूज मिसाइल अटैक, रूस-यूक्रेन ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

इंटरनेशनल डेस्क : रूस-यूक्रेन जंग को 45वां दिन है। रूस की और से लगातार हमलें जारी है। बताया जा रहा है कि रूस की तरफ से पूर्वी यूक्रेन के क्रामटोरस्क में एक रेलवे स्टेशन पर क्रूज मिसाइल अटैक हुआ है। 

क्रेमाटोरस्क रेलवे स्टेशन पर हुए हमले में 5 बच्चों समेत 50 लोग लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 बच्चों समेत 98 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक, अमेरिकी सेना को लगता है कि इस हमले में SS-21 स्क्रब मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल किया गया था या नहीं।

हालांकि, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि जो मिसाइल रेलवे स्टेशन पर गिरी उस पर रूसी भाषा में 'ये बच्चों के लिए' लिखा हुआ था। जबकि, रूस ने इस हमले से साफ इनकार कर दिया है। उल्टा उसने यूक्रेन पर ही इस हमले का आरोप लगाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर जानबूझकर ट्रेन स्टेशन को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। रूस ने कहा कि उसकी सेना ने ओडेसा में एक मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर तबाह कर दिया है।

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हमले को वॉर क्राइम बताया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस हमले की जवाबदेही तय की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा जेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन से रूस पर और ज्यादा कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Exit mobile version