शिवराज काल में रोपे गए करोड़ों पौधों की होगी जांच

शिवराज काल में रोपे गए करोड़ों पौधों की होगी जांच

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मनरेगा के तहत 2 जुलाई 2017 को नर्मदा किनारे लगभग पौने दो करोड़ पौधों को लगाया गया था जिनकी जांच के औपचारिक आदेश हो गए हैं। मप्र पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने नर्मदा नदी और इसके कछार के दायरे में आने वाले 24 जिलों के कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को पौधारोपण का भौतिक सत्यापन कर जांच रिपोर्ट 7 दिन में देने को कहा है। जिला पंचायत सीईओ के द्वारा इसकी जांच के लिए 40 लोगों की टीम भी बनाई गई है साथ ही सख्त निर्देश दिए गए है कि समय से इसकी रिपोर्ट पूरी जांच करके दे दी जाए. बता दें कि वनमंत्री उमंग सिंघार इस मामले में शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं।

खास बात ये है कि इन्फ्रामैपिंग मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सभी पौधों की जियोटैग फोटोग्राफ ली जाएगी।

 

Exit mobile version