नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) ने एक बार फिर कोविशील्ड (Covishield) के पहले और दूसरे डोज के बीच का अंतर कम कर दिया हैं। लेकिन ये सिर्फ उनके लिए है जो विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।
इसके लिए नई गाइड लाइन भी जारी कर दी गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन उनके लिए है, जिनको कोविशील्ड का पहला डोज लग चुका है और उन्हें विदेश यात्रा पर जाना है, यह विदेश यात्रा पढ़ाई, रोजगार और ओलंपिक टीम के लिए हो सकती हैं। ऐसे लोगों को कोविशील्ड के दूसरे डोज के लिए 84 दिन का इंतजार नहीं करना होगा। अब 28 दिन के बाद भी कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया जा सकता हैं।
नई गाइडलाइन के बाद अब कुछ श्रेणियों के लिए 84 दिन का इंतजार करने की जरूरत नहीं हैं।
बता दे कि कोविशील्ड के दोनों डोज के गैप में तीसरी बार बदलाव किया गया हैं। 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन (Vaccination In India) में पहले 28 से 42 दिन तका अंतर था। फिर 22 मार्च को यह गैप बढ़ाकर 6-8 हफ्ते कर दिया गया। इसके बाद 13 मई को यह अंतर 12-16 हफ्ते कर दिया गया। लेकिन अब इस गैप को कम किया गया है वो भी सिर्फ विदेश जा रहे यात्रियों के लिए।
हालांकि, कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए दो डोज के बीच का अंतर अभी भी 28 दिन ही हैं। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।