जबलपुर:- 4 घंटे तक कोरोना मरीज को नहीं मिली भर्ती, एंबुलेंस में तड़पता रहा, मौत

जबलपुर:- 4 घंटे तक कोरोना मरीज को नहीं मिली भर्ती, मौत

जबलपुर:- कोरोना मध्य प्रदेश में तेजी से अपना पैर पसारता जा रहा है, स्थिति बेहद बुरी होती जा रही है.

 अस्पतालों में ना तो बेड मौजूद है ना तो ऑक्सीजन. इसी बीच जबलपुर से एक फिर ऐसी घटना सामने आई है जिसने प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं. जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में पिछले 18 घंटे में 15 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में दंपति और 22 वर्षीय युवक शामिल हैं. जिस युवक की मौत हुई उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन सप्लाई से प्रेशर कम मिल रहा था.

 वही मंडला से रेफर होकर आए आकाशवाणी के पूर्व संवाददाता रॉय की मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मौत हो गई. 4 घंटे से परिजन उन्हें एंबुलेंस से वार्ड में भर्ती कराने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे पर भर्ती नहीं मिल पाई. फोन की घंटियां बजती रही लेकिन उससे पहले ही संवाददाता की सांसे थम गई.

 प्रदेश में 34 से ज्यादा जिलों में है कोरोना कर्फ्यू फिर भी स्थिति बेकाबू :-

 मध्य प्रदेश में 34 से ज्यादा जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. फिर भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है और सरकार इन आंकड़ों को छुपाने में भी जुटी हुई है. संक्रमण दर 23 फ़ीसदी हो चुका है. मरीज एंबुलेंस में ही तड़प कर मर जा रहे हैं पर अस्पतालों में भर्ती नहीं मिल पा रही है.

Exit mobile version