Election Commision Press Conference Live:- 10 मार्च को होगी पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना, 7 फेज में होंगे यूपी पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव 

Election Commision Press Conference Live:- 10 मार्च को होगी पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना,

 

 नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- इस वक्त चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है.

 चुनाव आयोग ने घोषणा करते हुए यह जानकारी साझा की है कि इन पांचों राज्यों के चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी को पहला नामांकन किया जाएगा और 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 7 फेस में पांच राज्यों के चुनाव होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे

15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे.

सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना और सभी पात्र अधिकारियों को प्रीकोशनरी डोज़ लगाई जाएगी.

80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं.

 मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने जानकारी दी है कि मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई हैं.

सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं: 

Exit mobile version