कोरोना वायरस पर बोले रामदेव कहा जल्द पतंजलि करेगा इसका इलाज
चीन में फैले इस वायरस से 100 से ज्यादा जानें चली गईं हैं ,वहां रह रहे भारतीयों से जानकारी ली जा रही है। साथ ही भारत आने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है। संदिग्ध यात्रियों को निगरानी में रखा जा रहा है।
कोरोना वायरस पर योग गुरू रामदेव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहा कि पतंजलि की टीम में करीब 500 डॉक्टर और रिसर्च का पूरा सेटअप है जो इस वायरस का ईलाज ढूंढनें की कोशिश करेगी। साथ ही कहा कि वायरस पर रिर्सच कर हम जल्द ही इसका समाधान निकाल लेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे टीम पर पूरा भरोसा है वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगी।