Coronavirus Updates: इंदौर ICSI ने पीएम केयर फंड में दिया 5.25 करोड़

Coronavirus Updates: इंदौर ICSI ने पीएम केयर फंड में दिया 5.25 करोड़

जहां देश के अलग-अलग कोने से सभी अपने स्तर से पीएम केयर फंड में अपना-अपना योगदान दे रहे है वही इस कड़ी में इंदौर के इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आधुनिक समय की सबसे बड़ी महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार के प्रयासों में अपना योगदान pm care fund दिया। संस्थान ने पीएम केयर फंड में विनम्र योगदान देते हुए 5.25 करोड़ की राशि जमा की है। इसमें 5 करोड़ संस्थान ने अपने फण्ड से एवं 25 लाख रुपये अपने कर्मचारियों एवं कंपनी सचिव सदस्यों से एकत्रित किये है।

क्या कहा ICSI के अध्यक्ष ने

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सीएस आशीष गर्ग ने अपने सन्देश में कहा की “एक साथ हम कर सकते हैं, एक साथ हम करेंगे” ( “Together we can, Together we will” ) के मंत्र को ध्यान रखते हुए, संस्थान ने वर्तमान स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए अपने कर्मचारियों, सदस्यों और छात्रों के लिए एक प्रासंगिक योजना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

 

Exit mobile version