सभी खबरें

Corona Virus :- कोरोना के कहर से सुप्रीम कोर्ट में आईपीएल रद्द करने की याचिका दायर, कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार

नई दिल्ली :- कोरोना वायरस (Corona Virus)का कहर पूरे विश्व भर पर मंडरा रहा है। महज़ एक हफ्ते के अंदर ही कोरोना से प्रभावित लोग मौत के मुंह में समां जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स लगातार कोरोना से बचाव के लिए सुझाव दे रहे हैं।
मध्यप्रदेश में होने वाले आईफा को कोरोना के डर से टाल दिया गया। जिसके बाद आईफा मैनेजमेंट को काफी नुकसान भी हुआ है। पर कोरोना के कहर से बढ़कर कुछ नहीं।
इसी बीच अब सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक याचिका दायर की गई है, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग को अभी रद्द करने की मांग की गई है।  हालांकि, 29 मार्च से शुरू होने वाले IPL को आगे बढ़ाने के लिए दायर याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से सर्वोच्च अदालत ने इनकार कर दिया है।  
दायर याचिका में कहा गया कि IPL के मैच के दौरान स्टेडियम में 30 से 50 हजार लोग इकट्ठे होते हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट को रद्द कर देना चाहिए। आईपीएल के दौरान कोरोना के फैलने का खतरा और भी बढ़ सकता है क्योंकि हमें नहीं मालूम होता है कि कब किस व्यक्ति के शरीर में कोरोना वायरस प्रवेश कर चूका है।
पर कोर्ट पे इसकी तत्काल सुनवाई से इंकार करते हुए कहा कि अदालत में कई अन्य ज़रूरी मामले हैं अदालत इन चीजों के लिए नहीं बैठी है।

कोरोना के कहर का विदेशी खिलाडियों पर असर :-
भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी विदेशियों के वीज़ा को रद्द कर दिया है, जिसका असर IPL में खेलने आने वाले विदेशियों खिलाड़ियों पर पड़ सकता है. 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लग सकता है।
अगर वाक़ई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लग जाती है तो आईपीएल को भारी नुकसान का सामना कर पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button