Mumbai : मायानगरी में दाख़िल हुआ कोरोना वायरस , आप भी हो जाए सावधान!

Mumbai News Gautam :- मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं। दोनों संदिग्धों को कस्तूरबा हॉस्पिटल(Kasturba Hospital) में भर्ती कराया गया है।  फिलहाल, उनका परीक्षण कराया जा रहा है।  इस बीच कोरोना वायरस से चीन (China) में 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 830 लोग संक्रमित हैं। वुहान (vuhan) समेत 9 शहरों को बंद कर दिया गया है। ज्ञात हो कि वुहान में 700 से अधिक भारतीय (Indian) स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं।

चीन में अब तक इसकी वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज़्यादा लोगों में इसका संक्रमण पाया गया है। माना जा रहा है कि इस वायरस के संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई है। इस वायरस की वजह से चीन में लोगों की मनोदशा बदल गई है। लोग डरे हुए हैं लेकिन प्रशासन को लेकर वो काफी निश्चिंत हैं। इस वायरस के लिए अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं की गई है। सावधानी के तौर पर अभी तक जो किया जा रहा है वो बस यही है कि संक्रमित और बीमार लोगों से दूरी बनाकर रखी जाए।

भारत पर कैसे पड़ेगा असर

भारत (India) में नेशनल सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार सिंह के मुताबिक़, यह वायरस मर्स और सार्स वायरस की तरह जानवरों से ही आया है। दस से बीस दिनों के भीतर ही यह वायरस 40 से 550 लोगों को संक्रमित कर चुका है। जो वायरस अब तक चीन तक ही सीमित था वो अब 5-6 देशों तक भी पहुंच चुका है. “यह वायरस अमरीका तक पहुंच चुका है तो हमारे देश के लोग भी चीन की यात्रा करते हैं। क़रीब 1200 मेडिकल स्टूडेंट चीन में पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें से ज़्यादातर वुहान प्रांत में ही हैं। ऐसे में अगर वो वहां से लौटते हैं तो इस वायरस के भारत में आ जाने की आशंका बहुत बढ़ जाती है।”

जानिए वायरस के लक्षण

 

Exit mobile version