कोरोना हारेगा हम सब जीतेंगे:- आज से कोरोना वैक्सीनेशन देशभर में, फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा पहला टीका
कोरोना हारेगा हम सब जीतेंगे:- आज से कोरोना वैक्सीनेशन देशभर में, फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा पहला टीका
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- आज से देश भर में कोरोना का टीका लगाया जाएगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे 10:30 बजे वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे..
शुरुआती दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का पहला टीका दिया जाएगा.
पड़ोसी देश में भी भेजे जाएंगे दो करोड़ डोज:-
कोरोना वैक्सीन को लेकर अन्य कई देशों की नजर भारत पर टिकी हुई थी. कई देश भारत से कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की मांग कर रहे हैं. सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की वैक्सीन भारत के पड़ोसी देश नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका अफगानिस्तान, सेशेल्स और मॉरीशस भेजी जाएगी. भारत अपने पड़ोसी देशों को वैक्सीन की 20 मिलीयन डोज़ सप्लाई करेगा… वहीं कई देशों को फ्री में वैक्सीन की आपूर्ति भी की जा सकती है. ताकि पड़ोसी देशों की मदद की जा सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 3600 केंद्रों से जुड़ेंगे..
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि शनिवार एक अहम दिन है कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई का यह अंतिम चरण है मैं तो कहता हूं कि यह संभवत कोविड-19 के अंत की कहानी है जो शनिवार से प्रारंभ होने जा रही है